भारत को दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास मैच खेलना चाहिए : अजित वाडेकर
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर को उम्मीद है कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अपने अच्छे प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका में भी दोहराने में सफल रहेगी, हालांकि अभ्यास मैच नहीं खेलना चिंता का विषय है। भारत पांच जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।
वाडेकर ने कहा, आपको इस तरह के विकेटों में अधिक उछाल के कारण उनसे सामंजस्य बिठाना होगा। कोई अभ्यास नहीं होने से हमारे खिलाड़ियों के लिए थोड़ी मुश्किल होगी। हमारी टीम हालांकि संतुलित है।
उन्होंने कहा, अभी भारतीय टीम बहुत अच्छा कर रही है। यह टीम काफी संतुलित है और उनके पास किसी भी तरह के विकेट पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है। उनके पिछले रिकॉर्ड से लगता है कि वे अच्छी फार्म में हैं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मेहमान टीमों को हमेशा जूझना पड़ा है।
वाडेकर ने डॉ. दयाल फाउंडेशन के एक कार्यक्रम से इतर कहा, दक्षिण अफ्रीका को हराना हमेशा मुश्किल रहा है। उनके पास दमदार खिलाड़ी हैं और विकेट काफी तेज है। भारत को वहां पूरी तैयारियों के साथ जाना होगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को डॉ. रामेश्वर दयाल जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वाडेकर ने कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की और उन्हें आक्रामक क्रिकेटर करार दिया। उन्होंने कहा, विराट पूरी तरह से अलग तरह के इंसान हैं। वे बेहद आक्रामक क्रिकेटर हैं। वर्तमान क्रिकेट में इस तरह के क्रिकेटरों की जरूरत है। इसके बिना आप दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकते। वे केवल आक्रामक ही नहीं, बल्कि ऐसे क्रिकेटर हैं, जो टीम के लिए खेलते हैं। उन्हें हार पसंद नहीं है। (भाषा)