मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Paytm's IPO gets full subscription
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (16:22 IST)

Paytm के 18,300 करोड़ के आईपीओ को मिला पूर्ण अभिदान, 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए मिलीं बोलियां

Paytm के 18,300 करोड़ के आईपीओ को मिला पूर्ण अभिदान, 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए मिलीं बोलियां - Paytm's IPO gets full subscription
नई दिल्ली। पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपए के आईपीओ को बुधवार को पूर्ण अभिदान मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसे हाथोहाथ लिया। शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 4.83 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव आकार के मुकाबले 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
 
शुरुआती 2 दिन में आईपीओ को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह न दिखाने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने इस हाथों हाथ लिया और अपने लिए आरक्षित शेयरों से 1.59 गुना ज्यादा के लिए अभिदान दिया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने क्यूआईबी के लिए आरक्षित 2.63 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.17 करोड़ शेयरों के लिए अभिदान दिया।
 
खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 87 लाख शेयरों से 1.46 गुना ज्यादा के लिए अभिदान दिया, वहीं गैर संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 1.31 करोड़ शेयरों में से केवल 8 प्रतिशत के लिए बोलियां दीं।
ये भी पढ़ें
कमला नेहरू अस्पताल आग मामले में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक जीएमसी के डीन हटाए गए, डिप्टी इंजीनियर सस्पेंड