• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. India, Nomura Financial Services Company
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (14:56 IST)

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद : नोमुरा

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद : नोमुरा - India, Nomura Financial Services Company
नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च तिमाही में बेहतर पुनरुद्धार की उम्मीद है और जीडीपी वृद्धि दर 2018 में करीब 7.5 प्रतिशत रह सकती है। नोमुरा ने एक रिपोर्ट में यह कहा है।
 
जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा के कंपोजिट लीडिंग इंडेक्स (सीएलआई) के अनुसार नए नोटों को चलन में लाने तथा वैश्विक मांग में सुधार से चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में आर्थिक वृद्धि दर मजबूत होगी और पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में तीव्र पुनरुद्धार होगा।
 
नोमुरा ने एक शोध रिपोर्ट में कहा कि हम वृद्धि परिदृश्य को लेकर उत्साहित हैं। हम चालू वर्ष की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6.3 प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 6.7 प्रतिशत तथा 2018 में मजबूत सुधार के साथ 7.5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि की उम्मीद है।
 
रिपोर्ट के अनुसार मुद्रास्फीति दबाव बढ़ने तथा तेल की ऊंची कीमत को देखते हुए मौद्रिक नीति को कड़ा किए जाने की संभावना है। इसके अलावा 6 दिसंबर को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि अधिकतर सदस्यों ने मुद्रास्फीति के बढ़ने के जोखिम को लेकर आशंका जताई और नीतिगत दर को यथावत रखा।
 
नोमुरा ने कहा कि हम 2018 की दूसरी तिमाही में मौद्रिक नीति समिति की ओर से थोड़ा आक्रामक रुख की उम्मीद करते हैं। उस समय वृद्धि तथा मुद्रास्फीति दोनों अधिक होगी। लेकिन हमारा मानना है कि 2018 में नीतिगत दर यथावत रहेगी।
 
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की 5वी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर तथा रिवर्स रेपो दर को क्रमश: 6 प्रतिशत तथा 5.75 प्रतिशत पर बरकरार रखा। साथ ही 2017-18 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 4.3-4.7 प्रतिशत कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेथलेहम में तनाव के बीच क्रिसमस की तैयारियां