मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver, Business News,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (18:00 IST)

सोने ने लगाई छलांग, चांदी की चमकी

सोने ने लगाई छलांग, चांदी की चमकी - Gold, Silver, Business News,
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर दोनों कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर बड़ी तेजी के कारण शनिवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए की छलांग लगाते हुए 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 550 रुपए चमककर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
दोनों कीमती धातुओं में शुक्रवार को इतनी ही गिरावट रही थी। शुक्रवार को अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े आने के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में जबरदस्त तेज देखी गई, जिसका असर  घरेलू सर्राफा बाजारों पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना एक प्रतिशत यानी 12.10 डॉलर चढ़कर 1,229.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 10.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,228 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में उपभोक्ता महंगाई और खुदरा बिक्री के कमजोर आंकड़े आने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद घटी है। इससे सोने को बल मिला है। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर चांदी हाजिर में 1.79 प्रतिशत यानी 0.28 औंस की तेजी रही और यह 15.96 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)