मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air India, Air India travel fare
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (19:04 IST)

एयर इंडिया देगी किराए में 50% छूट

एयर इंडिया देगी किराए में 50% छूट - Air India, Air India travel fare
नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने सैनिकों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल किराए में शुक्रवार को से 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। एयर इंडिया के अनुसार यह सुविधा 1 सितंबर से शुरू हो गई है।
 
एयरलाइन ने शुक्रवार को बताया कि यह सुविधा सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए होगी। इसके अलावा यात्रा के समय 60 साल की उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक भी इस छूट का लाभ उठा सकेंगे। छात्रों के लिए उम्र सीमा 12 से 26 साल रखी गई है। 
 
केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा सहायता प्राप्त संस्थानों में कम से कम एक साल के पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी यह सुविधा मिलेगी। एयर इंडिया के अनुसार यह सुविधा 1 सितंबर से शुरू हो गई है। 
 
यह घरेलू मार्गों पर इकोनॉमी श्रेणी के लिए मान्य होगी और मूल किराए की चुनिंदा सीमा पर लागू होगी। इसके लिए बुकिंग कम से कम 7 दिन पहले करानी होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मारुति सुजुकी की बिक्री 24% बढ़ी