मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Kids Poem
Written By

भवानी प्रसाद मिश्र की कविता : अक्कड़ मक्कड़ धूल में धक्कड़

भवानी प्रसाद मिश्र की कविता : अक्कड़ मक्कड़ धूल में धक्कड़ - Kids Poem
kids poem
 
- भवानी प्रसाद मिश्र
 
अक्कड़ मक्कड़ धूल में धक्कड़
दोनों मूरख दोनों अक्खड़
हाट से लौटे ठाठ से लौटे
 
एक साथ एक बाट से लौटे।
बात-बात में बात ठन गई
 
बांह उठी और मूंछें तन गईं
इसने उसकी गर्दन भींची
 
उसने इसकी दाढ़ी खींची।
अब वह जीता, अब यह जीता
 
दोनों का बढ़ चला फजीता
लोग तमाशाई जो ठहरे
सबके खिले हुए थे चेहरे।
 
मगर एक कोई था फक्कड़
मन का राजा कर्रा-कक्कड़
 
बढ़ा भीड़ को चीर-चार कर
बोला 'ठहरो' गला फाड़ कर
 
अक्कड़ मक्कड़ धूल में धक्कड़ 
दोनों मूरख दोनों अक्खड़
 
गर्जन गूंजी, रुकना पड़ा, 
सही बात पर झुकना पड़ा। 
 
उसने कहा सधी वाणी में
डुबो चुल्लू भर पानी में
 
ताकत लड़ने में मत खोओ
चलो भाई चारे को बोओ!
 
खाली सब मैदान पड़ा है 
आफत का शैतान खड़ा है
 
ताकत ऐसे ही मत खोओ 
चलो भाई चारे को बोओ।