जन्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह, सुरक्षाबलों की जूतों पर नजर, ड्रोन भी हैं खतरा
Jammu Kashmir news in hindi : अगर आप इस बार जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोहों में शिरकत करने जा रहे हैं तो आपको अपने जूते उतारने के लिए तैयार रहना होगा। चाहे कितनी भी भयानक सर्दी हो, सुरक्षाकर्मियों द्वारा आपको जूते उतार कर उन्हें जांचने के काम में रूकावट नहीं बनना होगा।
दरअसल 13 दिसम्बर 2023 को भारतीय संसद के भीतर 2 लोगों द्वारा जूतों के तले में स्मोक छोड़ने वाले छोटे डिब्बों को जूतों में छुपा कर ले जाने की घटना के उपरांत जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोहों की सुरक्षा संभालने वाले अधिकारियों को डर है कि शरारती या आतंकी तत्व ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करके कुछ बड़ा कर सकते हैं।
हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर इस बार के गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाधिकारी किसी प्रकार के खतरे से इंकार करते थे पर दबे स्वर में इसे जरूर मानते थे कि जूते और ड्रोन खतरा जरूर बन सकते हैं।
जम्मू में गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा का जिम्मा संभलने वाले एक सुरक्षाधिकारी के बकौल, ऐसे में वे कोई खतरा मोल नहीं ले सकते। अतः समारोहों में शिरकत करने वालों को सुरक्षा जांच में सहयोग देना ही होगा।
जानकारी के लिए प्रदेश में जम्मू के एमए स्टेडियम में होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता उप राज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगें जबकि सबसे बड़ा समारोह हर बार की तरह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ही होगा। बख्शी स्टेडियम हमेशा ही आतंकी निशाने पर रहा है जो अतीत में कई बार आतंकियों के राकेट हमलों को भी झेल चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा चुकी है और दावा तो यह है कि परिन्दा भी पर नहीं मार सकता। पर डर उन ड्रोनों का भी है जो एक बार जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर भी हमला कर चुके हैं।
यही नहीं सीमा पार से होने वाली घुसपैठ, सुरंगों के रास्ते आतंकियों को इस ओर धकेलने तथा एलओसी पर बैट हमलों की आशंका भी सुरक्षाधिकारियों की चिंता के विषय जरूर बने हुए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta