रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Cold wave in Kashmir
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 15 जनवरी 2024 (12:45 IST)

Cold wave in Kashmir: कश्मीर शीतलहर की चपेट में, श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे दर्ज

cold
Kashmir Weather Update: कश्मीर (Kashmir) शीतलहर (cold wave) की चपेट में है और बीती रात पारा हिमांक बिंदु (freezing point) से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) में रविवार रात न्यूनतम तापमान 0 से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इससे पहले वाली रात के लगभग बराबर ही था।
 
गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान गिरा : उन्होंने बताया कि काजीगुंड में तापमान 0 से 4.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में तापमान 0 से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान 0 से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

 
कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान 0 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में 0 से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में मौसम शुष्क है और बर्फबारी नहीं होने से रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जबकि दिन अपेक्षाकृत गर्म हैं। श्रीनगर में दिन का तापमान साल के इस समय के सामान्य से 8 डिग्री अधिक है।

 
कश्मीर में 'चिल्लई-कलां' जारी : कश्मीर में वर्तमान में 40 दिनों की कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लई-कलां' जारी है। इन दिनों क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है जिससे जल निकायों के साथ-साथ पाइप में भी पानी जम जाता है। इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना अधिक होती है और अधिकांश क्षेत्रों, विशेषकर ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी होती है।
 
दिसंबर में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज : कश्मीर लंबे समय से सूखे के दौर से गुजर रहा है और दिसंबर में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। जबकि जनवरी के पहले पखवाड़े में घाटी के ज्यादातर हिस्सों में कोई बारिश नहीं हुई है। कश्मीर के अधिकतर मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है जबकि घाटी के ऊपरी इलाकों में सामान्य से कम बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है। 'चिल्लई-कलां' 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा। उसके बाद 20 दिन की 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिन की 'चिल्लई-बच्चा' की अवधि चलेगी और ठंड की स्थिति जारी रहेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta