• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Case registered against minor for derogatory social media post
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (18:07 IST)

J&K: अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज

J&K: अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज - Case registered against minor for derogatory social media post
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में सोशल मीडिया (social media) पर कथित रूप से अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में मंगलवार को एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए सामग्री पोस्ट करने वाले एक नाबालिग के खिलाफ चटरू पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई।

 
अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुलिस साइबर सेल सभी सोशल मीडिया गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और साइबर कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कि सिर्फ 2 से 3 छात्र थे, जो नारेबाजी कर रहे थे। कक्षाएं और परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रहीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस को इन 5 जगहों में से किसी एक पर कर सकते हैं सेलिब्रेट