जम्मू कश्मीर में सिख संगठन ने ठोंकी ताल, लड़ेगा 3 सीटों पर चुनाव
Jammu and Kashmir elections: एक सिख संगठन (Sikh organization) ने जम्मू-कश्मीर में 3 सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने की सोमवार को घोषणा की। 'ऑल पार्टीज सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी' (APSCC) ने एक बयान में श्रीनगर में कहा कि उसने पुलवामा (Pulwama) जिले के त्राल से एस पुशविंदर सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
हालांकि श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग और बारामूला से उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। एपीएससीसी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने कहा कि कमेटी अपने उम्मीदवारों की सफलता के लिए बहुसंख्यक समुदाय के समर्थन पर निर्भर है। उन्होंने बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों से सिख समुदाय के सदस्यों का समर्थन करने की अपील की। रैना ने कहा कि बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों का समर्थन समुदाय के सदस्यों की जीत सुनिश्चित करेगा।
रैना ने कहा कि इससे कश्मीर से सकारात्मक संदेश जाएगा और यह धारणा बदलेगी कि कश्मीरी अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं और राष्ट्र विरोधी हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta