शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. congress NC to contest jammu kashmir election together
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (15:03 IST)

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन, जल्द होगा सीटों का बंटवारा

congress nc leaders
Congress NC alliance : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि घोषणा पत्र का ऐलान जल्द किया जाएगा। दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी जल्द होगा।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में गठबंधन का रास्ता साफ हो गया। जल्द ही गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
 
इससे पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ गुरुवार को यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनावों की जमीनी स्तर की तैयारियों के बारे में ‘फीडबैक’ लिया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से भाजपा के वादों को जुमला करार दिया।
 
खरगे ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली बैठक थी। हम यहां चुनाव और गठबंधन के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए आए हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पहल की है। हम इस दिशा में काम करने का वादा करते हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद चिंतित है, क्योंकि वे जिन विधेयकों को पारित कराना चाहते थे, उनमें से कुछ को या तो वापस ले लिया गया है या संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया है।
 
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान