गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. microsoft offering speculative execution bug bounty program
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (09:07 IST)

करो यह काम, मिलेगा एक करोड़ का इनाम

करो यह काम, मिलेगा एक करोड़ का इनाम - microsoft offering speculative execution bug bounty program
नई दिल्ली। अगर आप कम्प्यूटर प्रोग्राम में रुचि रखते हैं और माइक्रोसॉफ्ट को एक खामी ढूंढकर बता सकते हैं तो आप एक करोड़ रुपए जीत सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इनाम में एक करोड़ रुपए पाने का मौका दे रही है। कंपनी ने एक लिमिटेड बाउंटी प्रोग्राम प्रारंभ किया है।

इसके अंतर्गत Meltdown और Spectre जैसे सीपीयू खामी को ढूंढने पर 2 लाख 50 हजार डॉलर (भारतीय रुपए में लगभग 1 करोड़ 62 लाख रुपए) का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार इस नए तरीके की खामी जनवरी में इंटेल, एएमडी और एआरएम के प्रोसेसर्स में पाई गई थी। इसे  Spectre और Meltdown का नाम दिया गया।

इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पैच भी जारी किया था क्योंकि इससे सबसे ज्यादा खतरा माइक्रोसॉफ्ट कम्प्यूटर पर ही है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है कि ‘थ्रेट का वातावरण बदल रहा है और इसलिए हम बाउंटी प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं ताकि रिसर्चर्स को नई तरीके की खामी ढूंढने का प्रोत्साहन मिल सके।

’माइक्रोसॉफ्ट में सिक्योरिटी ग्रुप मैनेजर फिलिप मिन्सर ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि यह रिसर्च पहले से चल रही है जिसमें अटैक के नए मेथड होंगे।’उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह के अटैक पूरी तरह से नए हैं। इन दो बग से न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट कम्प्यूटर बल्कि एपल ने इन खामियों पर एक बयान जारी किया था। कंपनी ने कहा था कि सभी मैक और आईओएस डिवाइस यानी आईफोन और आईपैड Meltdown और Spectre नाम के इस बग से प्रभावित हैं। इससे पहले गूगल सिक्योरिटी ब्लॉग में इसके बारे में बताया गया था कि यह बग कितना खतरनाक हो सकता है।
ये भी पढ़ें
मुंबई में छात्रों का प्रदर्शन, रेल यातायात पर पड़ा असर, यात्री परेशान...