मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. microsoft to expand its infrastructure
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (10:43 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तरी सैन जोस में जमीन खरीदी

माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तरी सैन जोस में जमीन खरीदी - microsoft to expand its infrastructure
सैन जोस: कंपनी का विस्तार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तरी सैन जोस में 65 एकड़ खाली जमीन खरीदी है। यह जमीन स्टेट रूट 237 के किनारे अलवीजो और मिलपिटास के बीच में है। इससे यह संकेत मिलता है कि इस साइट पर कंपनी क्लाउड और इंटरनेट तकनीकों को शोध को व्यापक आधार ले‍ने की योजनाओं के तहत ऐसा कर रही है।    
 
बेएरियान्यूजग्रुप डॉट कॉम में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट द रेडमांड, व वाशिंगटन स्थि‍त टेक कंपनी ने कोयोटे क्रीक मे पश्चिमी किनारे की जमीन के लिए 7.32 करोड़ डॉलर की ‍राशि चुकाई है। यह वह स्थान है जहां कुछ टेक परिसर आकार लेते दिखाई देने लगे हैं।   
 
माइक्रोसॉफ्‍ट क्लाउट इंफ्रास्टक्चर एंड ऑपरेशन्स, क्रिश्चियन बेलाडी, का कहना है कि 'हम लगातार ही क्याउड कम्प्यूटिंग और इंटरनेट सर्विसेज के आधार पर भविष्य की जरूरतों और अवसरों का लाभ लेने के लिए कोशिश करते रहे हैं।' यह बात उन्होंने जमीन की खरीदी के बारे में कही। 
 
इस विषय में प्रश्न पूछा जा रहा है कि क्या गूगल ने अपनी सैन जोस साइट का विस्तार करने की योजना बना रखी है। सैन जोस सिटी कार्यालय में दाखिल योजनाओं के दस्तावेजों के अनुसार खरीददारों ने महत्वपूर्ण डाउन सैन जोस बिल्डिंग खरीद ली है जिसे एक लाइट इंडस्ट्रियल सेंटर के तौर पर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, इसमें एक टाडा सेंटर कॉम्प्लेक्स भी होगा। इस बारे में सैन जोस के मेयर सैम लिक्कार्डो ने पिछले दिनों कहा कि इस परियोजना से शहर के उत्तर क्षेत्र में हजारों की संख्‍या में नौकरियां पैदा होंगी। 
 
उनका यह भी कहना था कि ' हम सैन जोस में माइक्रोसॉफ्‍ट के बड़े पैमाने पर निवेश का स्वागत करते हैं क्योंकि यह विश्व में क्लाउड क्षमता की बढ़ती मांग को पूरा करने में लगा है।'  
 
शहर के विकास के लिए दो विकास विकल्पों की फाइलें तैयार हैं और इन दोनों के द्वारा साइट पर 10 लाख वर्ग फीट से अधिक जमीन का विकास होगा। इसे प्रोजेक्ट '237 इंडस्ट्रियल सेंटर' का नाम दिया गया है। इन दो विकास विकल्पों से जुड़ी फाइलें शहर कार्यालय में हैं जिसके तहत साइट पर 12 लाख वर्ग फीट से ज्यादा जमीन लाइट इंडस्ट्रियल फैसिलिटीज के विकास में मददगार होगी। इस पर दूसरा विकल्प एक डाटा सेंटर का विकास होगा जोकि 437,000 वर्गफीट में होगा जबकि लाइट इंडस्ट्रियल सुविधाओं के लिए कम से कम 728,000 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।  
 
 
विदित हो कि माइक्रोसॉफ्‍ट का सिलिकॉन वैली कैम्पस में पहले से ही एक मल्टी- बिल्डिंग ऑफिस कॉम्प्लेक्स माउंटेन व्यू में ला ‍एवेंनीडा स्ट्रीट पर है जोकि यूएस 101 और नॉर्थ शोरलाइन वोलवार्ड के चौराहे के पास है। यह स्थान अल्फाबीट और गूगल के मुख्‍यालय गूगलप्लेक्स मुख्‍यालय से ज्यादा दूर नहीं है।  
 
दशकों तब बहुत सारी तकनीकी कंपनियों ने माउंटेन व्यू, सनवेल, सांता क्लारा, मेनलो पार्क, कूपरटीनो और सैन फ्रांसिस्को तक में विस्तार करने के लिए सैन जोस को तरजीह नहीं दी थी। लेकिन पिछले एक वर्ष के दौरान सैन जोस फिर बड़ी टेक कंपनियों के लिए किलों से बाहर की चौकी बन गई है। 
 
गूगल और इसके एक विकास सहयोगी सैन जोस के मुख्‍य केन्द्र में एक बड़ा और सार्वजनिक यातायात की पहुंच में विकासशील सम्पत्तियां खरीद रही हैं जिनमें 15 हजार से लेकर 20 हजार गूगल कर्मी अपना काम कर सकेंगे। 
 
अपने भावी उत्तरी सैन जोस परिसर के लिए एप्पल ने इमारतों को खरीदा है, किराए पर लिया है और खाली जमीन भी खरीदी है जोकि कूपरटीनो कैम्पस के स्पेसशिप के आकार की बराबरी कर सके।
ये भी पढ़ें
हैमर थिएटर में भांगड़ा की विरासत का प्रदर्शन