मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Riyan Parag again disappoints Rajasthan Royals This time as an impact player
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (15:00 IST)

प्लेइंग 11 के फिसड्डी खिलाड़ी को राजस्थान ने बनाया इम्पैक्ट प्लेयर, खूब उड़ी खिल्ली

प्लेइंग 11 के फिसड्डी खिलाड़ी को राजस्थान ने बनाया इम्पैक्ट प्लेयर, खूब उड़ी खिल्ली - Riyan Parag again disappoints Rajasthan Royals This time as an impact player
रियान पराग (Riyan Parag), जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में आसाम और आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हैं, इन दिनों क्रिकेट के मैदान में एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं और क्रिकेट के मैदान में उनकी पुअर फॉर्म की वजह से राजस्थान रॉयल्स के फेन्स उनसे बेहद निराश है। उनकी इसी ख़राब फॉर्म की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं। वह अपने मुखर व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वे अपने मन की बात जताने में भी झिझकते नहीं लेकिन उनका एक के बाद एक खराब प्रदर्शन अब उनके मज़ाक का कारण बन रहा है। इस आईपीएल सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 107.41 की स्ट्राइक रेट और 11.60 की औसत के साथ सिर्फ 58 रन बनाए हैं। राजस्थान ने इस आसामी क्रिकेटर को 2019 आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख रूपए में ख़रीदा था और तभी से राजस्थान इन पर विश्वास दिखती आई है। 2023 में आईपीएल से पहले राजस्थान ने इन्हे रिटेन भी किया लेकिन इस आईपीएल में वे अब तक एक भी अच्छा प्रदर्शन दे पाने में नाकामयाब रहे हैं।

शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान ने उनपर एक बार और भरोसा जताते हुए उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा। राजस्थान फेन्स का भी सोचना था कि यह रियान पराग के लिए खुद को सिद्ध करने का एक अच्छा मौका है लेकिन इस मैच में भी वे 6 गेंदों में 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद का शिकार हुए। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा तो गया लेकिन वे इस मैच में किसी भी तरह का इम्पैक्ट नहीं दे पाए। उनके इस ख़राब प्रदर्शन के लिए उन्हें क्रिकेट फेन्स ने सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रोल करना शुरू किया।

लोगो ने उनका वह ट्वीट भी याद किया जो उन्होंने इस आईपीएल से पहले किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि उन्हें लगता है कि वे आईपीएल के किसी मैच में एक ओवर में 4 छक्के मारेंगे लेकिन दुर्भाग्य से वे इस आईपीएल में 6 मैचों में केवल 3 ही छक्के मार पाए हैं। कल के गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में 118 का लक्ष्य पाने के बाद गुजरात टाइटंस अपना सिर्फ एक खोकर इस लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स की इस हार के बाद रियान पराग ने एक बार फिर अपने भाव प्रकट कर ट्विटर पर यह ट्वीट किया कि 'वक़्त अच्छा हो या बुरा, गुजर ही जाता है।'अब क्रिकेट के मैदान में पराग का बुरा वक़्त कब गुजरेगा, यह वक़्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें
चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)