7 मैचों के लिए RCB से बाहर होेने वाले हेजलवुड ने बताया क्यों क्रिकेट को दी एथलेटिक्स पर तरजीह
मेलबर्न: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्होंने एथलेटिक्स की बजाय क्रिकेट को इसलिए चुना ताकि वह अपने लिए किसी बुरे दिन पर भी साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकें।ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज एड़ी की चोट से उबर रहा है और उनके अप्रैल के चौथे सप्ताह में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।
अपने स्कूली दिनों में हेजलवुड को भाला फेंक में दिलचस्पी थी लेकिन आखिर में वह क्रिकेट से जुड़ गए।हेजलवुड ने भाला फेंक पर क्रिकेट को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, क्रिकेट मेरा पहला जुनून था। मैं तब 15 या 16 साल का था जब मुझे लगा कि अब मुझे किस खेल को चुनना है इस पर फैसला करना चाहिए। मैं सर्दियों में खुद को फिट रखने और कुछ समय स्कूल से बाहर बिताने के लिए एथलेटिक्स से जुड़ा था।
उन्होंने आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा, व्यक्तिगत खेल काफी मुश्किल होते हैं। मैं उसमें लंबे समय तक नहीं बने रह सकता था। यदि आप टीम खेल में हैं तो फिर आपके लिए दिन अच्छा हो या बुरा आप मैच हार या जीत सकते हो। इसमें आप अपने साथी खिलाड़ियों की सफलता का लुत्फ उठा सकते हो।हेजलवुड ने कहा, मैंने इतने बरसों में यह सीखा कि केवल अपनी नहीं बल्कि टीम में हर किसी की सफलता का लुत्फ उठाना चाहिए।
RCB को शुरुआती सात मैचों नहीं मिलेगा हेजलवुड का साथ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में नहीं खेल पाएंगे।हेजलवुड 14 अप्रैल को भारत आएंगे लेकिन वह महीने के तीसरे सप्ताह तक ही पूर्ण फिटनेस हासिल कर पायेंगे। ऐसे में टीम को शुरुआती सात मैचों में उनके बिना मैदान पर उतरना होगा।।हेजलवुड ने द एज से कहा, सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है, इसलिए मैं 14 तारीख (अप्रैल) को जाऊंगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरे लिए अगले दो सप्ताह कैसे रहते है।
उन्होंने कहा, मैं शायद उस समय मैच खेलने के लिए तैयार ना रहूं लेकिन उम्मीद है कि वहां पहुंचने के बाद एक सप्ताह के अंदर पूर्ण फिटनेस हासिल कर लूंगा।हेजलवुड को इस चोट के कारण भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। वह आईपीएल के जरिये एशेज की अपनी तैयारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को हालांकि अभी तक भारत रवाना होने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चिकित्सा अनापत्ति पत्र नहीं मिला है।
(भाषा)