गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Axar Patel paid tribute to his former skipper Rishabh Pant with a one handed six
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (18:03 IST)

1 हाथ से छक्का मारकर अक्षर पटेल ने दिया ऋषभ पंत को ट्रिब्यूट (Video)

1 हाथ से छक्का मारकर अक्षर पटेल ने दिया ऋषभ पंत को ट्रिब्यूट (Video) - Axar Patel paid tribute to his former skipper Rishabh Pant with a one handed six
कई समय पहले से ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत से गुजारिश की थी कि वह आईपीएल मैचों के दौरान डगआउट या फिर स्टैंड्स में बैठकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं। मंगलवार को गुजरात बनाम दिल्ली के मैच में ऋषभ पंत ने यह बात मानी और स्टेडियम में पहुंचकर दिल्ली की टीम की हौंसला अफजाई की।

इस दौरान अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की तरह ही 1 हाथ से गुजरात के गेंदबाज को छक्का लगाया। यह दृथ्य देखकर स्टैंड्स में बैठे ऋषभ पंत हंसने लगे। गौरतलब है कि दुर्घटना होने से कई समय पहले से ही ऋषभ पंत एक हाथ से छक्का लगाने में माहिर हो गए थे। कुछ ऐसा ही कारनामा कल अक्षर पटेल ने उनकी अनुपस्थिति में किया।

अक्षर ने 22 गेंद में 36 रन की तेज पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े थे। इसमें से एक छक्का एक हाथ से लगाया गया था।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक हाथ से छक्का लगाने की योजना नहीं बनायी थी। जब मैंने अपनी बांह उठाने की कोशिश की तो नीचे वाला हाथ बल्ले से हट गया। भाग्यशाली रहा कि मैंने इस गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया। फिर मैंने ऋषभ पंत को कहा कि एक हाथ से लगाया शॉट उसके लिए था। मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से खुश था और उम्मीद करता हूं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकूंगा। ’’ टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिये बुलाये जाने पर दिल्ली की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्विंग के आगे संघर्ष करते नज़र आये, जबकि पृथ्वी शॉ सात रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार हुए।
शमी ने अपने तीसरे ओवर में मिचेल मार्श (चार) को भी आउट किया, हालांकि वॉर्नर ने इस ओवर में चौका जड़कर हाथ खोले। दिल्ली ने छठे ओवर में 10 रन जोड़ते हुए 52/2 के स्कोर पर पावरप्ले समाप्त किया।

गुजरात ने पावरप्ले के बाद विकेट चटकाते हुए दिल्ली की रनगति पर शिकंजा कसना शुरू किया। वॉर्नर ने सातवें ओवर में अल्ज़ारी जोसेफ़ को दो चौके जड़े, लेकिन अल्ज़ारी ने जल्द ही बदला लेते हुए दिल्ली के कप्तान को बोल्ड कर दिया। अल्ज़ारी ने अगली ही गेंद पर राइली रूसो को आउट किया, हालांकि अभिषेक पोरेल ने अपना विकेट बचाकर उन्हें हैट्रिक पूरी नहीं कर सकी।

दिल्ली के लिये अपना पहला मैच खेल रहे पोरेल ने 10 गेंद पर दो छक्के लगाकर 20 रन बनाये। पोरेल अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन राशिद खान ने उन्हें अपने पहले ओवर में ही बोल्ड कर दिया। सरफराज खान लंबे संघर्ष के बाद 34 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गये।
दिल्ली 16 ओवर में छह विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सका था, जिसके बाद अक्षर ने बाज़ुएं खोलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अक्षर ने 21 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये। शमी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर को आउट कर दिया, जिसके बाद नॉर्खिया ने चौका लगाकर दिल्ली की पारी को समाप्त किया।

खेल के ज्यादा पहलुओं में छेड़छाड़ की जरूरत नहीं, चीजें ठीक होनी शुरू हो जायेंगी: अक्षर पटेल

उप कप्तान अक्षर पटेल की राय है कि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो हार के बावजूद अपने खेल के कई पहलुओं में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि कुछ समय बाद चीजें सही होनी शुरु हो जायेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरूआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद मंगलवार को गत चैम्पियन गुजरात जायंट्स ने उसे छह विकेट से हरा दिया।

अक्षर ने कहा कि दिल्ली की टीम को एक इकाई के तौर पर एक दूसरे से तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा।
अक्षर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टूर्नामेंट में अभी शुरूआत ही हुई है। मुझे नहीं लगता कि हमने अपने खेल के ज्यादा पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। ’’भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का मानना है कि एक संयोजन के तौर पर उन्हें काम करने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि वे लंबे समय से नहीं खेले हैं।

अक्षर ने कहा, ‘‘हम लंबे समय बाद एक साथ खेल रहे हैं इसलिये बतौर इकाई हमें तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो यह हमारे लिए बेहतर हो जायेगा। ’’हालांकि सभी टीमें इसी तरह की समस्या से जूझ रही हैं।

दिल्ली कैपिटल्स चार साल बाद मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी।
अक्षर ने कहा, ‘‘नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहना निराशाजनक था। लेकिन लंबे समय बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना शानदार था। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने खेल का लुत्फ उठाया। उम्मीद करते हैं कि हम अपने बाकी के घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’
ये भी पढ़ें
ICC ODI Ranking में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे हैं शुभमन गिल