• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rajasthan Royals tops the chart in the net run rate table
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मार्च 2022 (18:26 IST)

हर टीम खेल चुकी है 1 मैच, इस टीम का रन रेट है टेबल पर सबसे ज्यादा

हर टीम खेल चुकी है 1 मैच,  इस टीम का रन रेट है टेबल पर सबसे ज्यादा - Rajasthan Royals tops the chart in the net run rate table
आईपीएल 2022 को शुरु हुए एक हफ्ते से भी कम का समय बीता है लेकिन डबल हेडर मुकाबलों के कारण हर टीम लगभग हर टीम एक मैच दूसरी टीम से खेल चुकी है। आईपीएल जैसे लंबे चलने वाले टूर्नामेंट में टीमें पहला मैच जरूर जीतना चाहती हैं क्योंकि यह लय प्राप्त करने के लिए खासा जरूरी हो जाता है।

हालांकि सिर्फ 1 मैच से तस्वीर साफ नहीं पता पड़ती। कम से कम आधे मैच होने के बाद कुछ साफ तौर पर कहा जा सकता है। इस बार तो आईपीएल 2022 58 दिनों तक चलने वाला है और कुल 74 मैच खेले जाने वाले हैं।

फिलहाल के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स ने कल सनराईजर्स हैदराबाद पर जो 61 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है, उसके बल बूते पर वह सबसे आगे हैं। राजस्थान का रन रेट 3 प्लस है।

टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ता जाता है, कुछ करीबी मैच भी होते हैं। ऐसे में नेट रन रेट की महत्ता खासी बढ़ जाती है। कई बार प्वाइंट्स समान होने के कारण प्लेऑफ में कौन जाएगा इसका निर्णय नेट रनरेट से ही होता है। यही कारण है कि शुरुआत से ही टीमें नेट रन रेट को लेकर खासी सजग हैं।

राजस्थान के बाद अन्य 4 टीमें जिन्होंने मैच जीते हैं वह हैं- दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस। वहीं अपना पहला मैच हारने वाली टीमें हैं- लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद।

सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी हार मिली है इस कारण नेट रन रेट भी इस टीम का सबसे कम है। आने वाले वक्त में नेट रन रेट एक बड़ी चीज होने वाली है। सभी टीमें इसको दूसरे हफ्ते में ही सुधार करने के लिए जुटने वाली है।
ये भी पढ़ें
बेंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया