पृथ्वी के सुपर शो के बावजूद लखनऊ के सामने सिर्फ 149 रन बना पाई दिल्ली
मुंबई:युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (61) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स टीम गुरुवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2022 आईपीएल के 15वें मैच में 20 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन ही बना पाई।
दिल्ली ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। सीजन का पहला मैच खेल रहे डेविड वार्नर भले सुस्त दिखे, लेकिन शॉ ने दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी तूफानी बल्लेबाजी के चलते दिल्ली ने पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 52 रन का मजबूत स्कोर बनाया। शॉ ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए और खतरनाक अंदाज में खेलना शुरू किया, जिसके चलते उन्होंने 67 के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया।
शॉ के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी बीच मझधार में फंस गई। बल्ले के साथ जूझ रहे वार्नर ने भी 69 के स्कोर अपना विकेट गंवा दिया और उनके बाद रोवमैन पॉवेल भी 74 के स्कोर पर आउट हो गए। फिर हालांकि कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे टीम 20 ओवर में 149 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंची।
पंत ने जहां तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 39, जबकि सरफराज ने तीन चौकों के सहारे 28 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। इससे पहले शॉ ने नाै चौकों और दो छक्कों के दम पर 34 गेंदों पर 61 रन धुआंधार पारी खेली।
लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट लिए, जबकि कृष्णाप्पा गौतम ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।
(वार्ता)