सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Avesh Khan s mother was hospitalized when the pacer delivered match winning performance
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (15:58 IST)

लखनऊ के लिए 4 विकेट लेने वाले इंदौर के आवेश की मां थी अस्पताल में भर्ती, मैच के बाद यह कहा

लखनऊ के लिए 4 विकेट लेने वाले इंदौर के आवेश की मां थी अस्पताल में भर्ती, मैच के बाद यह कहा - Avesh Khan s mother was hospitalized when the pacer delivered match winning performance
आवेश खान सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने पिछले सत्र में महेंद्र सिंह धोनी को 0 पर आउट किया था। इंदौर शहर के निवासी आवेश खान ने उसके बाद से फिर पलट कर नहीं देखा और न केवल सिर्फ आईपीएल बल्कि भारतीय क्रिकेट में भी अपना नाम कमाया।

आईपीएल 2021 के दम पर उनका भारतीय टीम में चयन हुआ। इसके अलावा आईपीएल 2022 में उनको मेगा नीलामी में कहीं बड़ा दाम मिला। पहले मैच में भले ही आवेश ने निराश किया हो लेकिन तीसरे मैच में वह अपने रंग में आ गए और हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

यह प्रदर्शन इस कारण भी खास था क्योंकि जब आवेश खान मैच खेल रहे थे तब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थी। आवेश खान ने एक अखबार को दिए बयान में बताया कि आवेश की मां मूत्र संक्रमण के कारण इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आवेश की 2 बार हुई थी मां से बात

आवेश खान ने मैच से पहले और फिर बाद में भी अपनी मां से बात की थी। यही नहीं आवेश का कई बार अपने घर पर फोन गया। लेकिन उनके पिता ने उनसे कहा कि आप चिंता ना करे और पूरा ध्यान खेल पर ही रखिए।

इसके अलावा आवेश खान के पिता आशिक खान ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी 2-3 में ठीक होकर घर लौट आएंगी। डॉक्टरों द्वारा यह जानकारी दी गई कि उनका संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है और वह जल्द घर जा पाएंगी।

मैच में 4 विकेट लेकर आवेश खान को मिला था मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार

केन विलियमसन (16) और अभिषेक शर्मा (13) की शुरूआत धीमी रही। इससे पहले की तेजी से रन बटोरने की शुरूआत होती, दोनों आवेश खान का शिकार बन गये।

निकोलस पूरन (34 रन) अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने के लिये अच्छे शॉट जमा रहे थे लेकिन 18वें ओवर में आवेश खान की शार्ट गेंद पर पुल शॉट से डीप स्क्वायर लेग पर गगनचुंबी छक्का जड़ने के बाद वह इसी गेंदबाज का शिकार बन गये।

आवेश खान की फुल टॉस गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में हुड्डा को कैच थमा कर पूरन गलत समय आउट हुए क्योंकि टीम की उम्मीदें उनसे लगी थी।

फिर अब्दुल समद क्रीज पर उतरे और आवेश खान ने अपना जलवा जारी रखते हुए यार्कर से उन्हें विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया।आवेश खान ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 24 रन देकर 4 विकेट लिए।आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके जिससे वह ‘प्लेयर आफ द मैच’ भी रहे।
मां को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक हैंडल पर अपलोड हुए वीडियो में आवेश खान ने यह अवार्ड अपनी मां को समर्पित किया। दीपक हुड्डा से बातचीत में आवेश ने कहा कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती थी लेकिन वहां से भी वह मेरा हौंसला बढ़ा रही थी। मैं यह प्रदर्शन अपनी मां को समर्पित करता हूं।

इसके अलावा आवेश खान ने कहा, ‘‘ कोशिश यही थी कि टीम को विकेट दूं क्योंकि टीम यही चाहती है। मैं पावरप्ले और अंतिम ओवर में विकेट निकालना चाहता हूं। मुझे पावरप्ले में दो ओवर मिले जिसमें मैंने डॉट गेंद फेंकने का प्रयास किया। ’’
ये भी पढ़ें
एलेस्टर कुक ने खोली हार पर हार झेल रही इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम की पोल