शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Live IPL Score CSK vs MI, MS Dhoni
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (00:53 IST)

चेन्नई के विजय रथ को रोककर मुंबई आईपीएल में दूसरे स्थान पर पहुंचा

चेन्नई के विजय रथ को रोककर मुंबई आईपीएल में दूसरे स्थान पर पहुंचा - Live IPL Score CSK vs MI, MS Dhoni
चेन्नई। करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत आधी हो जाती है और इसका नमूना आईपीएल-12 में एक बार फिर देखने को मिला। धोनी के बिना उतरी चेन्नई की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों शुक्रवार को 46 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की इस जीत से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। 
 
मुंबई ने रोहित शर्मा (67) के शानदार अर्द्धशतक और एविन लुइस (32) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 23) की उपयोगी पारियों से 20 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया जबकि चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। चेन्नई को 12 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह 16 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। मुंबई को 11 मैचों में 7वीं जीत मिली और वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। 
धोनी बुखार के कारण इस मैच में खेलने नहीं उतरे। इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मौका था जब धोनी खेलने नहीं उतरे। इन दोनों ही मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई धोनी के बिना इससे पहले हैदराबाद टीम से 6 विकेट से हारी थी। मुंबई ने इससे पहले चेन्नई को इसी सत्र में 37 रन से हराया था। मुंबई अब तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 6 ओवर के पॉवरप्ले में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में 96 रन की शानदार पारी खेलने वाले शेन वॉटसन इस बार पहले ओवर में 2 चौके लगाने के बाद लसिथ मलिंगा का शिकार बन गए। वॉटसन 8 रन ही बना सके। धोनी की जगह कप्तानी संभाल रहे सुरेश रैना ने फिर निराश किया और 4 गेंदों में 2 रन ही बना सके। रैना को हार्दिक पांड्या ने आउट किया। 
 
अंबाती रायुडू ने स्कोरर को कष्ट नहीं दिया और खाता खोले बिना लेफ्ट ऑर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। केदार जाधव 6 रन ही बना सके और उन्हें भी क्रुणाल ने बोल्ड किया। चेन्नई के 4 विकेट आठवें ओवर तक 45 रन तक गिर गए। 
आईपीएल में पहली बार खेल रहे ध्रुव शौरी 6 रन बनाने के बाद अनुकूल रॉय का शिकार बने। शौरी का विकेट गिराने के बाद ओपनर मुरली विजय ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया। इस आईपीएल में पहली बार खेलने उतरे मुरली ने 35 गेंदों पर 38 रन में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। 
 
ड्वेन ब्रावो के पास इस बार मौका था लेकिन वह 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। लसिथ मलिंगा ने अपनी ही गेंद पर ब्रावो का कैच लपक लिया। चेन्नई का 7वां विकेट 99 पर गिरा। चेन्नई की टीम इसके बाद 109 रन पर सिमट गई। मलिंगा ने 37 रन पर 4 विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। 
 
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (67) के शानदार अर्द्धशतक और एविन लुइस (32) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 23) की उपयोगी पारियों से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया और उसका बचाव भी कर लिया। रोहित ने 48 गेंदों पर 67 रन में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
लुइस ने 30 गेंदों पर 32 रन में 3 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि पांड्या ने 18 गेंदों पर नाबाद 23 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। कीरोन पोलार्ड ने 12 गेंदों पर नाबाद 13 रन में 2 चौके लगाए। क्विंटन डी कॉक ने 9 गेंदों पर 15 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। क्रुणाल पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। 
 
मुंबई के कप्तान रोहित ने डी कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 24 रन और लुइस के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। रोहित ने चौथे विकेट के लिए हार्दिक के साथ 21 रन जोड़े और वह चौथे बल्लेबाज के रूप में 17वें ओवर में 122 के स्कोर पर आउट हुए। हार्दिक और पोलार्ड ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 33 रन जोड़े। 
चेन्नई की धीमी पिच पर बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी। ऐसी स्थिति में रोहित का अर्द्धशतक तारीफ के काबिल रहा। रोहित ने आईपीएल में अपने 35वां अर्द्धशतक बनाया और अपनी टीम की पारी को संभाले रखा। 
 
चेन्नई की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मात्र 13 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और इमरान ताहिर को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
साबित हो गया कि धोनी बिन सब सून, चेन्नई सुपरकिंग्स भी और टीम इंडिया भी