IPL 2019 : बेयरस्टो और वॉर्नर के शतकों से सनराइजर्स ने आरसीबी को 118 रनों से हराया
हैदराबाद। जानी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के शतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 118 रनों से हरा दिया।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई।
हैदराबाद के लिए इंग्लैंड के बेयरस्टो ने 56 गेंदों में 114 रन बनाए जबकि वॉर्नर ने 55 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 185 रन जोड़े। बेयरस्टो ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए जबकि वॉर्नर ने 5 चौके और 5 छक्के जड़े।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। वॉर्नर और बेयरस्टो ने उनके हर गेंदबाज की बखिया उधेड़ी। यह आईपीएल के इतिहास की पहली जोड़ी हो गई जिसने लगातार 3 शतकीय साझेदारियां की।
उन्होंने केकेआर के गौतम गंभीर और क्रिस लिन का 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ बनाया 184 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड की तोड़ा। यह आईपीएल में दूसरी बार हुआ है, जब एक ही टीम के 2 बल्लेबाजों ने शतक जमाया है।
बेयरस्टो को 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने आउट किया, जो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उमेश यादव को कैच दे बैठे। बेयरस्टो ने 16 बरस के रे बर्मन के नौवें ओवर में 17 और कोलिन डे ग्रांडहोमे के 10वें ओवर में 14 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के 12वें ओवर में उन्होंने 16 रन निकाले। आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है जबकि सनराइजर्स की 3 मैचों में दूसरी जीत है।
इस सत्र में पहला आईपीएल मैच खेल रहे अफगान हरफनमौला मोहम्मद नबी ने 4 विकेट लिए जिनमें से 2 विकेट दूसरे ओवर में निकाले। चौथे ओवर के आखिर में आरसीबी का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन था।
नबी ने पार्थिव पटेल को आउट करने के बाद शिमरोन हेटमाएर और एबी डिविलियर्स को पैवेलियन भेजा। इसके बाद संदीप शर्मा नक कप्तान विराट कोहली को 7वें ओवर में आउट करके आरसीबी को सबसे बड़ा झटका दिया।
अगली गेंद पर शिवम दुबे रनआउट हो गए। इस समय स्कोर 7.3 ओवर में 6 विकेट पर 35 रन था। इसके बाद कोलिन डि ग्रांडहोमे (37) और 16 बरस के प्रयास रे बर्मन (19) ने बस हैदराबाद की जीत का इंतजार लंबा कराया।