• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Delhi Daredevils, Chennai Super Kings, IPL, IPL 11, Delhi, Ferozeshah Kotla grounds
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मई 2018 (01:13 IST)

दिल्ली डेयर‍डेविल्स और चेन्नई सुपर‍ किंग्स मैच की खास बातें

दिल्ली डेयर‍डेविल्स और चेन्नई सुपर‍ किंग्स मैच की खास बातें - Delhi Daredevils, Chennai Super Kings, IPL, IPL 11, Delhi, Ferozeshah Kotla grounds
दिल्ली। आईपीएल-11 के अंतर्गत दिल्ली डेयर‍डेविल्स और चेन्नई सुपर‍ किंग्स के बीच शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए और 163 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और इस मुकाबले पर दिल्ली ने 34 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले के मु्ख्य बिंदु...

 
 
* आईपीएल में अम्बाती रायुडु ने 3,000 रन पूरे किए
* टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने 6,000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल कर धोनी दुनिया के 18वें बल्लेबाज भी बने
* पॉवरप्ले में दिल्ली डेयर‍डेविल्स ने 1 विकेट गंवाकर 39 रन बनाए
* अंबाती रायुडु और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े
* दिल्ली से विजय शंकर और हर्षल पटेल ने नाबाद 32 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी निभाई
* चेन्नई के लुंगी ने 3 ओवर में 14 रन देकर दिल्ली के 2 विकेट झटके
* चेन्नई सुपर‍ किंग्स ने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन बनाए 
* इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से कुल 16 छक्के लगे जिसमें 9 छक्के दिल्ली और 7 छक्के चेन्नई से लगे
* दिल्ली से ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा ने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट लिए 
* अंबाती रायुडू ने 29 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्द्धश‍तक पूरा किया
ये भी पढ़ें
क्या विराट कोहली ने अनुष्का से शादी कर एबी डीविलियर्स को दिया जवाब