जब गायब हुआ ट्रंप का टि्वटर अकाउंट...
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट गुरुवार शाम कुछ देर के लिए गायब हो गया था। हालांकि अब वह ठीक हो गया है और पहले की तरह काम कर रहा है।
कल शाम करीब सात बजे के आसपास सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि राष्ट्रपति का अकाउंट ट्विटर से गायब हो गया है और खोजने पर यूजर 'मौजूद नहीं है' का संदेश आ रहा था। इसके बाद अकाउंट शाम में करीब साढ़े सात बजे बहाल हुआ। हालांकि अकाउंट गायब होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट @रीयलडोनाल्डट्रंप ट्विटर इंक के एक कर्मचारी की गलती के कारण गुरुवार को 11 मिनट तक निष्क्रिय रहा।
कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, 'ट्विटर कर्मचारी की गलती के कारण @रीयलडोनाल्डट्रंप अनजाने में निष्क्रिय हो गया। कंपनी ने कहा, 'हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इसकी पुनरावृति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।'