पूर्वी अटलांटिक महासागर में 'इरमा' तूफान का खतरा
वाशिंगटन। अटलांटिक महासागर के पूर्वी क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय तूफान 'इरमा' लगातार मजबूत होता जा रहा है और इसके गुरुवार अथवा शुक्रवार तक एक समुद्री तूफान का रूप लेने की आशंका है।
अमेरिकी राष्ट्रीय समुद्री तूफान केन्द्र (एनएचसी) ने तूफान के मद्देनजर एक ताजा परामर्श जारी कर यह जानकारी दी।
एनएचसी के अनुसार तूफान अभी केप वर्डे द्वीप से 770 किलोमीटर पश्चिम में है और 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अमेरिकी शहर मियामी स्थित मौसम विभाग के अनुसार 'इरमा' तूफान को लेकर अभी तक कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। (भाषा)