सीरियाई सेना को मिली आईएस के खिलाफ बड़ी कामयाबी
बेरुत। सीरियाई सेना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान के तहत उसके कब्जे वाले होम्स प्रांत के एक मुख्य शहर के करीब पहुंच गई है। अमेरिका समर्थित सेना का आईएस के खिलाफ अभियान का मुख्य ध्यान रक्का में है।
सेना के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि आईएस के खिलाफ अभियान में सेना अल सुखना शहर की ओर तेजी से बढ़ रही है। यह शहर प्रशासनिक प्रांत डेर अल जोर से 50 किमी दूर है। सीरिया तथा इराक से खदेड़े जाने के बाद आईएस के आतंकवादियों ने डेर अल जोर प्रांत में डेरा जमा रखा है। अल सुखना पर कब्जा करने से सेना को डेर अल जोर में आईएस को खदेड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा। सेना अल सुखना के काफी करीब पहुंच चुकी है।
रूसी वायुसेना तथा ईरान समर्थित मिलिशिया की मदद से सीरियाई सेना हमा तथा रक्का प्रांत में आईएस के खिलाफ अभियान में सफलता हासिल कर रही है। अमेरिका समर्थित सेना का आईएस के खिलाफ अभियान का मुख्य ध्यान रक्का में है। सीरियाई सेना इस साल मार्च में पलमायरा पर कब्जा करने के बाद धीरे-धीरे अल सुखना की ओर बढ़ रही है। (वार्ता)