• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Statues of Gandhi, Mandela, Churchill are being covered in London
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जून 2020 (23:50 IST)

लंदन में संभावित प्रदर्शनों से पहले गांधी, मंडेला, चर्चिल की प्रतिमाओं को ढंका

लंदन में संभावित प्रदर्शनों से पहले गांधी, मंडेला, चर्चिल की प्रतिमाओं को ढंका - Statues of Gandhi, Mandela, Churchill are being covered in London
लंदन। लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा उन कई स्मारकों में शामिल है जिन्हें यहां संभावित प्रदर्शनों से पहले ढंका जा रहा है। ये प्रदर्शन अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लायड की हिरासत में मौत के बाद भड़के थे।

पिछले सप्ताह के अंत में नस्लवाद-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने गांधी की प्रतिमा और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की प्रतिमाओं एवं अन्य स्मारकों को विरुपित कर दिया था।

प्रदर्शन बाद में तब हिंसक हो गया था जब प्रदर्शनकारियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। ब्रिटेन की राजधानी में इस सप्ताहांत में और झडपें होने का संदेह है क्योंकि नस्लवाद विरोधी समूहों के अलावा धुर दक्षिणपंथी समूह प्रतिद्वंद्वी प्रदर्शनों की योजना बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर जारी एक बयान में लोगों से हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रदर्शनों से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, पार्लियामेंट स्क्वायर में विंस्टन चर्चिल की मूर्ति इस देश और पूरे यूरोप को एक फासीवादी और नस्लवादी अत्याचार से बचाने में उनकी उपलब्धि का एक स्थाई अनुस्मारक है।

उन्होंने कहा, इस राष्ट्रीय स्मारक पर हिंसक प्रदर्शनकारियों द्वारा हमले का खतरा होना अजीब और शर्मनाक है है। हां, उन्होंने कभी ऐसी राय व्यक्त की थी जो आज हमारे लिए अस्वीकार्य है, लेकिन वे एक नायक थे और स्मारक के पूरे हकदार हैं।

जॉनसन ने कहा कि वे 46 वर्षीय फ्लॉयड की हिरासत में हुई मौत पर आक्रोश की भावनाओं को समझते हैं। हालांकि एकजुटता दिखाने के लिए ब्रिटेन में हुए विरोध प्रदर्शन में अतिवादी हावी हो गए, जिनका इरादा हिंसा है। उन्होंने कहा, पुलिस पर हमले और हिंसा के कृत्य जो हमने पिछले सप्ताह में देखे हैं, वे असहनीय और घृणित हैं।
लंदन के मेयर सादिक खान ने भी लंदनवासियों से प्रदर्शनों से दूर रहने का आग्रह किया क्योंकि नस्लवाद विरोधी और धुर दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने का संदेह है।

खान ने कहा, मैं इसको लेकर अत्यंत चिंतित हूं कि मध्य लंदन में और प्रदर्शनों से न केवल कोविड-19 के प्रसार का खतरा होगा लेकिन इससे हिंसा, तोड़फोड और अव्यवस्था उत्पन्न होने का खतरा भी होगा। धुर दक्षिणपंथी समूह जो कि नफरत और विभाजन की पैरवी करते हैं वे प्रतिद्वंद्वी प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।

खान ने इसकी पुष्टि की कि मेट्रोपालिटन पुलिस लंदनवासियों को सुरक्षित रखने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक ठोस योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, हम सहयोगियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिन स्मारकों को खतरा है उन्हें सुरक्षित किया जाए जिसमें विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला एवं अन्य की प्रतिमाएं शामिल हैं।
 
मेयर कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की, गांधी की प्रतिमा उन प्रतिमाओं में शामिल है जिसे सुरक्षित किया जा रहा है। (भाषा) तस्वीर : प्रतीकात्मक 
ये भी पढ़ें
Corona से ठीक होने के बाद उर्दू कवि गुलजार देहलवी का निधन