• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fresh Nawaz photo sparks debate over his health
Written By
Last Modified: रविवार, 31 मई 2020 (22:43 IST)

लंदन के कैफे में नजर आए 'बीमार' नवाज शरीफ, सेहत को लेकर सस्पेंस

लंदन के कैफे में नजर आए 'बीमार' नवाज शरीफ, सेहत को लेकर सस्पेंस - Fresh Nawaz photo sparks debate over his health
लाहौर। पाकिस्तान के ‘बीमार’ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन के एक कैफे में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ चाय पीने की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर उनके स्वास्थ्य पर चर्चा शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने के लिए उन्हें देश में वापस लाया जाए।

तस्वीर में तीन बार प्रधानमंत्री रहे 70 वर्षीय नेता अपनी पोतियों के साथ सड़क किनारे एक कैफे में बैठे हुए दिख रहे हैं। वे नीले रंग की सलवार कमीज पहने और टोपी लगाए हुए हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर दिख रहा है।

कुछ मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति पर संशय जताते हुए कहा कि शरीफ लंदन की सड़कों पर घूम रहे हैं और कोविड-19 के समय में उन्होंने मास्क लगाना भी ठीक नहीं समझा। 
 
विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि कैफे में चाय पीते शरीफ की इस तस्वीर ने हमारे कानून, न्याय और न्यायिक व्यवस्था का पर्दाफाश कर दिया है। यह तस्वीर यह भी बताती है कि देश में लोग किस तरह से उत्तरदायित्व प्रणाली पर विश्वास करें। 
 
प्रधानमंत्री के सलाहकार शाहबाज गिल ने कहा कि अदालत में झूठ बोलकर शरीफ विदेश गए हुए हैं। गिल ने कहा कि शरीफ परिवार समझता है कि लोग मूर्ख हैं। उन्होंने शरीफ से कहा कि वे पाकिस्तान लौटें और अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करें।
 
पंजाब के सूचना मंत्री फैयाजुल हसन चौहान ने कहा कि शरीफ लंदन की सड़कों पर मास्क लगाए बगैर कैसे घूम सकते हैं। भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने के लिए उन्हें वापस लाया जाना चाहिए।
 
तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह टॉप ट्रेंड करने लगा और शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर बहस शुरू हो गई। उनके विरोधियों ने जहां कहा कि अगर वे स्वस्थ हैं तो पाकिस्तान क्यों नहीं लौटते जबकि समर्थक उनके अच्छे स्वास्थ्य को देखकर खुश हैं। (भाषा) (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
Weather Update : अरब सागर में हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र, 3 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात में आ सकता है तूफान