रूस का यूक्रेन के खारकीव और अन्य इलाकों पर ड्रोन से हमला, 3 लोगों की मौत  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  Russia attacks Kharkiv and other areas of Ukraine: रूस (Russian) के सुरक्षा बलों ने बीती रात यूक्रेन में व्यापक स्तर पर ड्रोन हमले किए जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन (Ukraine) की वायुसेना ने कहा कि 85 शहीद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन ने खारकीव शहर और दूसरे इलाकों को निशाना बनाया। हालांकि वायु रक्षा प्रणाली ने 40 ड्रोन को रोक दिया।
ALSO READ: यूक्रेन का रूस पर भयावह हमला, सावस्लेका हवाई अड्डे पर दो लड़ाकू विमान तबाह, चेबोक्सारी संयंत्र में आग 				  																	
									  
	 
				  
	 
	स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव के अनुसार 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कम से कम 60 लोग घायल हैं। घायलों में 2 से 15 साल की उम्र के 9 बच्चे भी शामिल हैं। हाल के महीनों में खारकीव को बार-बार निशाना बनाया गया है। रूस ने इस क्षेत्र में असैन्य बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं। रूस की सेनाओं ने हाल के दिनों में बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइलों की तैनाती की है। इन हमलों से पहले सोमवार को लगभग 500 ड्रोन हमले और मंगलवार की रात में 315 ड्रोन और 7 मिसाइल हमले हुए थे।(भाषा)
				  						
						
																							
									  
	 
	Edited by: Ravindra Gupta