न्यूयॉर्क में 1 दशक बाद सीवेज में मिला पोलियो वायरस
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क सिटी के सीवेज में पोलियो वायरस का मिलना संकेत देता है कि यह रोग टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के बीच चुपके से फैल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि यह वायरस 1 दशक से अमेरिका में नहीं पाया गया था।
शहर और न्यूयॉर्क राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यहां के अपशिष्ट जल में पोलियो वायरस के पाए जाने से यह जाहिर होता है कि वायरस का संभवत: स्थानीय स्तर पर प्रसार हो रहा है। प्रांतीय स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. मेरी टी. बासेट ने कहा कि न्यूयॉर्क सिटी में अपशिष्ट जल के नमूनों में पोलियो वायरस का पाया जाना सतर्क करने वाला है लेकिन आश्चर्यजनक नहीं।
न्यूयॉर्क सिटी स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. अश्विन वासन ने एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्कवासियों को खतरा वास्तविक है लेकिन इससे बचाव बहुत आसान है- पोलियो का टीका लगवाएं।(भाषा)