आसमान से सड़क पर गिरा प्लेन बाइक और कार से टकराया, 10 की मौत
कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में गुरुवार को एक हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय एक छोटा निजी जेट सड़क पर गिर गया। हादसे में विमान एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गया। हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हल्का निजी बिजनेस जेट प्लेन लैंड होने से ठीक पहले एक हाइवे पर क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई। साथ ही वहां से गुजर रहे 2 मोटरसाइकिल सवार भी मारे गए।
सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान के अनुसार, विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया और वह हाईवे पर एक मोटरसाइकिल और एक कार से टकरा गया। हादसे के बाद पुलिस और बचावकर्मियों ने एक खोज और बचाव अभियान चलाया।
वहीं मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि यह फ्लाइट लैंगकॉवी के द्वीप से रवाना हुई थी और राजधानी कुआलालंपुर के पास सेलांगोर के सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी।