मुरारी बापू की कथा में पहुंचे ऋषि सुनक, लगाए जय श्री राम के नारे
Rishi Sunak in ram katha : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हो रही मुरारी बापू की रामकथा में लोग प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को देखकर हैरान रह गए। वे आम आदमी की तरह बापू के सामने चेयर पर बैठे। उन्होंने व्यास पीठ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरारी बापू की रामकथा में उपस्थित होना सम्मान और खुशी की बात है। वो प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि हिंदू के रूप में शामिल हुए हैं। मेरे लिए आस्था बहुत निजी मामला है। ये मेरे जीवन के हर पहलू में मेरा मार्गदर्शन करती है।
उन्होंने मुरारी बापू से कहा कि जैसे आपके मंच पर गोल्डन हनुमान जी का चित्र है, उसी तरह 11 डाउनिंग स्ट्रीट में, मैं अपनी डैस्क पर भगवान गणेश जी की एक मूर्ति रखता हूं।