गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Miss Buenos Alejandra Marisa Rodriguez
Last Updated : शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (16:41 IST)

Alejandra Marisa Rodriguez: 60 साल की अप्‍सरा जिसने यह मिथक तोड़ा कि ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट सिर्फ युवाओं के लिए है

Alejandra Marisa
Alejandra Marisa Rodriguez:  एक तरफ जहां चालीस की उम्र में महिलाएं खुद को बूढ़ा मानकर ढल जाती हैं, वहीं दुनिया में एक महिला ऐसी हैं भी जिसने 60 की उम्र एक ऐसा खिताब अपने नाम कर लिया है, जिसे पाने के लिए 25 साल की युवती भी सपना देखती है।
जी हां, अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में रहने वाली वकील-पत्रकार एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज (Alejandra Marisa Rodriguez) ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। दुनियाभर की सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में पहली बार किसी बुजुर्ग महिला ने यह खिताब जीता है।

एलेजांद्रा मारिसा इतनी खूबसूरत हैं कि कोई उन्‍हें देखकर कह नहीं सकता कि वो 60 साल की हैं। इसके ठीक उलट उन्‍हें 60 साल की अप्‍सरा कहा जा रहा है। यह खिताब जीतने के बाद अब एलेजांद्रा मारिसा मिस यूनिवर्स 2024 कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी। अगर इसमें जो जीत जाती हैं तो वे मिस यूनिवर्स 2024 में दुनिया के सामने अर्जेंटीना (Argentina) का प्रतिनिधित्व करेंगी। बहरहाल, फिलहाल वे सौंदर्य प्रतियोगिताओं के इतिहास में ताज पहनने वाली पहली बुजुर्ग सुंदरी बन गई हैं। दुनियाभर की खबरों में उनकी चर्चा है।
34 सुंदरियों को पछाड़कर जीता खिताब : बता दें कि एलेजांद्रा ने यह खिताब अपने नाम कर उस मिथक को तोड़ दिया है, जिसमें कहा जाता है कि ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट सिर्फ युवाओं के लिए ही है। दिलचस्‍प बात है कि एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने प्रतियोगिता (Miss Universe 2024) में 34 युवा सुंदरियों को पछाड़ा है।

क्‍या कहा एलेजांद्रा मारिसा ने : ताज पहनने के बाद एलेजांद्रा मारिसा ने कहा, ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट में नई इबारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हूं। हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं, जहां महिलाएं सिर्फ शारीरिक सुंदरता तक सीमित नहीं हैं। मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि सुंदरता की कोई उम्र नहीं होती। हौसले से हम बाधाओं को तोड़ सकते हैं।’

बदले नियम : बता दें कि पहले अर्जेंटीना में इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं। पिछले साल वहां के मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने 1958 से लागू उम्र की सीमा हटा दी थी। रोड्रिग्ज अब 25 मई को मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना (Miss Universe Argentina) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। उनका मुकाबला 18 से 40 साल की सुंदरियों से होगा। अगर उन्होंने यह प्रतियोगिता जीती तो सितंबर में मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में वह अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने मजाक में कहा, शायद मेरी कामयाबी के पीछे मेरा एकल होना भी है। मैं दिखाना चाहती हूं कि महिला सशक्तीकरण की कोई सीमा नहीं है।

क्‍या है फिटनेस का राज : रोड्रिग्ज के मुताबिक उनकी फिटनेस का राज कसरत और स्वस्थ भोजन है। वह सप्ताह में तीन बार वर्कआउट के साथ समय-समय पर उपवास करती हैं। उन्होंने आत्मविश्वास बढ़ाने और मंच कौशल पर भी ध्यान दिया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जजों ने मेरे आत्मविश्वास और जुनून पर ज्यादा गौर किया होगा।
Edited by: Navin Rangiyal