• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Material used to make nuclear bombs found at Heathrow Airport
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (12:16 IST)

UK: हीथ्रो हवाई अड्डे पर परमाणु बम बनाने का सामान बरामद, मचा हड़कंप

UK: हीथ्रो हवाई अड्डे पर परमाणु बम बनाने का सामान बरामद, मचा हड़कंप - Material used to make nuclear bombs found at Heathrow Airport
लंदन। ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे से परमाणु बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला यूरेनियम बरामद हुआ है। इस बरामदगी के बाद हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद कई देशों की जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इस बात का दावा किया जा रहा है कि यूरेनियम का यह पैकेट पाकिस्तान से ओमान होते हुए ब्रिटेन पहुंचा था जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त कर लिया है।
 
इस घटना के बाद से आतंकवादरोधी जांच शुरू हो गई है। पैकेट पर ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी एक फर्म का पता है। संदेह जताया जा रहा है कि यह पैकेट पाकिस्तान में तैयार किया गया, जो ओमान से यहां तक पहुंचा। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह पैकेट ब्रिटेन में किसे भेजा गया था?
 
यूरेनियम को व्यापक रूप से परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है और यह काफी खतरनाक होता है। रिपोर्ट में कहा गया कि यूरेनियम 'हथियार-ग्रेड' नहीं था और इसलिए थर्मो-परमाणु हथियार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि घटना के बाद से हमारी जांच जारी है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta