इस्लामिक स्टेट से जंग में 9 हजार से अधिक लोग मारे गए
मोसुल। इराक के शहर मोसुल से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का कब्जा खत्म करने की अंतिम जंग में 9 से 11 हजार आम नागरिक मारे गए।
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की जांच में यह आंकड़ा सामने आया। इससे पहले बताए गए आंकड़े से यह 10 गुना ज्यादा है। इन मौतों को न तो गठबंधन, न इराक सरकार और न ही इस्लामिक स्टेट के स्वयंभू खलीफा ने माना है।
इराकी या गठबंधन बल अक्टूबर 2016 और जुलाई 2017 में आईएस के खात्मे के बीच 3,200 आम लोगों की मौत जिम्मेदार हैं। (भाषा)