बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS terrorists dead in Philippines
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जनवरी 2017 (10:17 IST)

फिलीपीन्स में आईएस के 15 आतंकवादियों की मौत

फिलीपीन्स में आईएस के 15 आतंकवादियों की मौत - IS terrorists dead in Philippines
मनीला। फिलीपीन्स के उत्तरी प्रांत में हवाई और तोपों से किए गए हमले में इस्लामिक स्टेट के 15 आतंकवादियों की मौत हो गई और इसका एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया है।
                
फिलीपीन्स सेना के चीफ जनरल एडुआर्डो एनो ने रविवार को बताया कि इस हमले में अबू अब्दुल्ला के नाम से प्रसिद्ध इसनिलोन हैपिलोन और फिलीपीन्स के आतंकवादी समूह अबू सैय्यफ के एक नेता की मौत हो सकती है।  
      
फिलीपीन्स के सुरक्षाबलों ने गुरुवार को पहाड़ी लनाओ डेल सुर के विद्रोही ठिकानों पर हैपिलोन को निशाना बनाकर बमबारी की थी। यह प्रांत मौते विद्रोही समूह का मजबूत गढ़ माना जाता है और यह समूह इस्लामिक स्टेट का सहयोगी माना जाता है। हैपिलोन फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की अति वांछित सूची में शीर्ष पर था। उस पर 2001 में तीन अमेरिकियों और 17 फिलीपीनी  नागरिकों का अगवा करने का आरोप था। उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा गया था। 
 
इस हमले में मारा गया एक व्यक्ति इंडोनेशियाई नागरिक था और उसकी विदेशी पृष्ठभूमि को लेकर अधिक जांच-पड़ताल चल रही है। हैपिलोन और दो अन्य विदेशी नागरिकों की राष्ट्रीयता अज्ञात है। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शुक्रवार को देश के मुस्लिम अलगाववादी समूहों से अपील की वह इस्लामिक स्टेट से संबंद्व आतंकवादियों के गढ़ को छोड़ दें ताकि सैन्य अभियान के दौरान नागरिकों की जान खतरे में न पड़े।(वार्ता)  
ये भी पढ़ें
कनाडा की क्यूबेक मस्जिद में गोलीबारी, 5 की मौत