सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. india pakistan nuclear attack threat indus water treaty hanif abbasi
Last Updated :नई दिल्ली/ इस्लामाबाद , रविवार, 27 अप्रैल 2025 (21:43 IST)

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

Pahalgam terror attack
पहलगाम हमले के बाद भारत के पाबंदियों के ऐलान से पाकिस्तान बौखला गया है। उसके नेता और मंत्री भारत को गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी है। अब्बास ने कहा कि इस्लामाबाद के पास मौजूद घोरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार 'सिर्फ भारत के लिए' रखे गए हैं।

अब्बासी ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को निलंबित करके पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकता है तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि इस्लामाबाद उकसाए जाने पर हमला करने के लिए तैयार है। यह बयान तब आए जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस कदम उठाए, जिसमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला करने के साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा निलंबित करने की भी घोषणा की गई।
बैलिस्टिक मिसाइल भारत पर टारगेट
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि अगर वे हमारी वॉटर सप्लाई रोकते हैं तो उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे पास जो सैन्य उपकरण हैं, जो मिसाइलें हैं, वे दिखाने के लिए नहीं हैं। किसी को नहीं पता कि हमने अपने परमाणु हथियार देशभर में कहां रखे हैं। मैं फिर से कहता हूं, ये सभी बैलिस्टिक मिसाइलें आप पर टारगेट हैं। 
अब्बासी ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा में खामियों को मानने के बजाय पहलगाम हमले का इल्जाम पाकिस्तान पर लगा रहा है। इस्लामाबाद अपने खिलाफ उठाए गए किसी भी आर्थिक कदम के फैसले से मुकाबला करने के लिए तैयार है। हनीफ अब्बासी ने भारत की तरफ से पाकिस्तान के लिए पानी की सप्लाई रोकने और ट्रेड संबंधों को खत्म करने का मजाक उड़ाया। इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग