मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. France
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (12:41 IST)

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव में पेन और मैक्रॉन दूसरे दौर में

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव में पेन और मैक्रॉन दूसरे दौर में - France
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के लिए रविवार को शुरू हुए मतदान के शुरुआती रुझान में नेशनल फ्रंट की मैरीन ले पेन और उदारवादी मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रॉन जीत की तरफ अग्रसर हैं।
 
पहले चरण के मतदान में मतदाताओं के सामने कुल मिलाकर 11 उम्मीदवारों का विकल्प था। स्थानीय टीवी चैनलों के अनुसार मैक्रॉन को 23.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सुले पेन को 21.7 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।
 
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मैक्रॉन और सुपेन को रूढ़िवादी फ्रांसुआ फिलन और जां लुक मेलाशों से कड़ी टक्कर मिली। देश के कुल 67,000 मतदान केंद्रों पर करीब 4.7 करोड़ मतदाताओं को मत डालने थे।
 
इमानुएल मैक्रॉन और सुले पेन के बीच दूसरे दौर का मुकाबला होगा जिसके लिए मतदान 7 मई को होगा। सुपेन ने जनवरी 2011 में अपने पिता की जगह नेशनल फ्रंट का नेतृत्व संभाला था और उसके 1 वर्ष बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में वे तीसरे नंबर पर रही थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू में खानाबदोशों के सुरक्षित आवागमन संबंधी परामर्श जारी