मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. First death from Corona virus in Phillipins
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (10:48 IST)

चीन के बाहर Corona Virus से पहली मौत फिलीपीन में

चीन के बाहर Corona Virus से पहली मौत फिलीपीन में - First death from Corona virus in Phillipins
मनीला। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को बताया कि फिलीपीन में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इस विषाणु के कारण किसी व्यक्ति की चीन के बाहर मौत होने का यह पहला मामला है।
 
उल्लेखनीय है कि चीन में इस खतरनाक विषाणु के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। फिलीपीन में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह चीन के वुहान शहर का रहने वाला था।
 
WHO में फिलीपीन के प्रतिनिधि रवींद्र अबेयासिंघे ने कहा, 'यह चीन के बाहर मौत का पहला मामला है।'
 
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा कि हेल्थ इमरजेंसी के पीछे प्रमुख कारण चीन की मौजूदा स्थिति नहीं है बल्कि जिस तरह यह दूसरे देशों में फैल रहा है, वो है। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि यह वायरस उन देशों में भी फैल सकता है जहां स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर है।
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र भाजपा में बवाल, नाराज विधायक ने सांसद को भेजा मानहानि का नोटिस