खुशखबरी, अमेरिका के H-1B Visa धारक अब कनाडा में भी कर सकेंगे काम, परिजनों को भी होगा फायदा
टोरंटो। कनाडा ने अमेरिका के 10000 एच-1बी वीजा धारकों को अपने देश में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए एक नई 'ओपन वर्क परमिट स्ट्रीम' की घोषणा की है। इस कदम से हजारों भारतीय तकनीकी पेशेवरों को लाभ हो सकता है। एच-1बी वीजा गैर-आव्रजन वीजा है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां तकनीकी विशेषज्ञता वाले व्यवसायों में विदेशी कर्मियों की भर्ती कर सकती हैं।
कनाडा विविध उभरती प्रौद्योगिकियों में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है और उसे उम्मीद है कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा बड़े स्तर पर की गई छंटनी से प्रभावित पेशेवर उसके इस कार्यक्रम की ओर आकर्षित होंगे। एच-1बी वीजा गैर-आव्रजन वीजा है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां तकनीकी विशेषज्ञता वाले व्यवसायों में विदेशी कर्मियों की भर्ती कर सकती हैं। आईटी कंपनियां हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं।
आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को कहा कि कनाडा की सरकार 16 जुलाई तक एक ओपन वर्क परमिट स्ट्रीम तैयार करेगी जिसके तहत 10000 अमेरिकी एच-1बी वीजा धारक कनाडा में काम कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों के परिजनों को भी अध्ययन या कामकाज की अनुमति देगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)