सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bashar al Assad
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मई 2018 (21:40 IST)

सीरिया छोड़कर वापस जाएं अमेरिकी सैनिक : असद

सीरिया छोड़कर वापस जाएं अमेरिकी सैनिक : असद - Bashar al Assad
बेरूत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि अमेरिका समर्थित सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) के कब्जे वाले क्षेत्र को वे वापस ले लेंगे तथा अमेरिकी सेना को इराक से सबक लेकर यहां से वापस चले जाना चाहिए।
 
 
रूस के एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में असद ने कहा कि सरकार ने एसडीएफ, उत्तरी तथा पूर्वी सीरिया में प्रभुत्व रखने वाले कुर्दिश मिलिशिया गठबंधन के साथ वार्ता शुरू कर दी है।
 
उन्होंने कहा कि यह पहला विकल्प है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन क्षेत्रों को खाली करवाने के लिए शक्ति का प्रयोग करने जा रहे हैं। अमेरिका को अब चले जाना चाहिए, किसी भी तरह से वे सीरिया छोड़ने जा रहे हैं। असद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उन्हें 'पशु असद' कहने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 'जो जैसा होता है, वैसा ही वह कहता है।' (वार्ता)