Budget 2024 - 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
Budget Session 2023 : मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। पूर्ण बजट नई सरकार बनने के बाद पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी 2024 के बीच होगा और सरकार द्वारा 1 फरवरी 2024 को पेश किया जाने वाला बजट अंतरिम बजट होगा। इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी। चुनावी वर्ष होने से चुनाव आयोग इस बात की अनुमति नहीं देता कि सरकार अंतरिम बजट में कोई बड़ा बदलाव करे। उसे इनकम टैक्स के नियमों में बड़े बदलाव की अनुमति भी नहीं होती।
सरकार छोटी घोषणाएं और बदलाव पेश किए जा सकते हैं और संभव है कि अंतरिम बजट में भी कोई ऐसी घोषणा हो। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सीआईआई वैश्विक आर्थिक नीति के मंच पर पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि 1 फरवरी 2024 को पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी।
यह सिर्फ लेखानुदान होगा और सरकारी खर्चों को पूरा करने के लिए होगा। नई सरकार के गठन के बाद जुलाई 2024 में पूर्ण बजट पेश होगा तब तक सभी को इंतजार करना होगा।