गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Cyber Security Seminar for Army School Teachers
Written By

आर्मी स्कूल के शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा पर सेमिनार

आर्मी स्कूल के शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा पर सेमिनार - Cyber Security Seminar for Army School Teachers
इंदौर। आर्मी पब्लिक स्कूल महू में फेकल्टी इनरिचमेण्ट प्रोग्राम के तहत 'साइबर ट्रूथ फॉर टीचर्स' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ प्रो. गौरव रावल को साइबर खतरों और अपने विद्यालय के छात्रों को सुरक्षित करने के लिए सरल कदमों पर सत्र लेने के लिए एक वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
 
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्राचार्य पीके तिवारी व उप प्राचार्य एसके चौधरी ने प्रो. गौरव रावल का स्वागत किया। सेमिनार में लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया जिसका उद्देश्य शिक्षको को विभिन्न साइबर अपराधों पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 के प्रावधानों और उसके तहत साइबर अपराधियों से अपने को को सुरक्षित करना था।
 
प्रो. रावल ने शिक्षकों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की विभिन्न महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 के माध्यम से इस अधिनियम में किए गए महत्वपूर्ण संशोधनों के बारे में भी संबोधित किया। उन्होंने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिक्षको को सुरक्षा और गोपनीयता के पहलुओं के बारे में बताया गया। ऑनलाइन लेनदेन, संचार में सावधानी और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000/2008 पर चर्चा की। 
प्रो. गौरव रावल ने आर्मी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि कृपया सुनिश्चित करें कि उनके सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल (जैसे फेसबुक, ट्विटर, आदि) निजी पर सेट हैं। लगातार अंतराल के भीतर सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें। उन्होंने कहा कि हम किस तरह की जानकारी पोस्ट कर रहे हैं और ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं, इस बारे में ज्यादा सावधान रहने की बात कही। फिर उन्होंने समझाया कि आप अपने सिस्टम और मोबाइल पर भी एक अच्छा एंटीवायरस प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल पर फर्जी टेक सपोर्ट से सावधान रहें। फिशिंग ईमेल की समझ रखने वाले बनें और अपनी इंटरनेट गतिविधि को सीमित बनाए रखें। हमेशा लाइसेंस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करें।
 
प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी वासन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर समन्वयक कुमारी ऋचा वैद्य, रंजना खातेर, सतेंदर गिरी सहित 100 शिक्षक गण उपस्थित थे। अंत मे समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास ने आभार प्रदर्शन किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala