आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रभातफेरी और दिव्य सत्संग के साथ मनाया गया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था इंदौर इकाई द्वारा 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
मनपसंद गार्डन पलासिया से सुबह 7 बजे विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। उसके पश्चात 9 बजे से राम तारक होम और राम ध्यान के साथ अयोध्या से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया।
सन्ध्या में राजबाड़ा परिसर में आयोजित विशेष सत्संग की शुरुवात दमयन्ती जी के राम स्तुति और राम चरित्र पर लघुकथा का नृत्य नाटिका द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इन कार्यक्रमों में आर्ट ऑफ लिविंग सदस्यों के साथ शहर के नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्तिथि होकर श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के इस अविस्मरणीय दिवस पर आनंद और उत्साह के भक्ति लाभ उठाया।
आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और भारत में इस भव्य अवसर का जश्न मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भगवान श्री राम की बाल स्वरुप की मूर्ति को विराजमान किया गया है। यह मूर्ति बेहद सुंदर और श्याम रंग की है।
हालांकि प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। ऐसे में भारत में पूरा माहौल राममय हो गया है।