शहद के 5 औषधीय उपचार, सेहत को बनाए दुरुस्त
* अदरक के रस में या अडूसे के का़ढ़े में शहद मिलाकर देने से खाँसी में आराम मिलता है।
* पके आम के रस में शहद मिलाकर देने से पीलिया में लाभ होता है।
* जिन बच्चों को शकर का सेवन मना है, उन्हें शकर के स्थान पर शहद दिया जा सकता है।
* उल्टी के समय पोदीने के रस के साथ शहद का प्रयोग लाभकारी रहता है।
* शुष्क त्वचा पर शहद, दूध की क्रीम व बेसन मिलाकर उबटन करें। इससे त्वचा की शुष्कता दूर होकर लावण्यता प्राप्त होगी।