गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

Funny Rain Shayari : बारिश की फनी शायरी पढ़कर मजा आएगा

जोक
- हर बारिश में यही दुआ है हमारी कि 
बारिश के जितनी बूंदें जमीन पर गिरे,
उतनी बार आप स्लिप होकर गिरे..
.
.
.
खुशियों के समंदर में…
 
- क्या मस्त मौसम आया है
हर तरफ पानी ही पानी लाया है
तुम घर से बाहर मत निकलना
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है 

- बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है
उनकी याद है दिल में जिन्हें दिल चाहता है
लेकिन वो आए भी तो कैसे
ना उनके पास रेन कोट है और ना छाता है.... 
 
- बारिश हुई और भीग गए हम
वाह वाह…
बारिश हुई और भीग गए हम
वाह वाह… आगे…
और आगे क्या ?
रजनीकान्त ने फूंक मारी “सूख गए हम”
 
- तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम
आज के बाद….
क्योंकि…
किचड़ हो गया है, बरसात के बाद…
 
- आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर बीवी ने दो बातें सुनाई हैं
दिल तो करता है सुधर जाऊं मगर
बाजूवाली आज फिर भीग कर आई है
 
- बारिश के मौसम में क्या आपका दिल मचलता है
क्या पानी में भीगने का भी आपका दिल करता है
इसमें आपकी गलती नहीं है
इस मौसम में हर मेंढक ऐसे ही फुदकता है...

ये भी पढ़ें
खूब बारिश हो रही है : बॉस का चुटकुला