एक सज्जन फिजीशियन के यहां हेल्थ चेकअप करवाने पहुंचे।
नंबर आया तो डॉक्टर ने अंदर बुलवाया। फिर प्रोफेशनल अंदाज में सवाल किया- हां बताइए! क्या समस्या है?
डॉ साब, कई दिन से तबियत कुछ ठीक नहीं रहती है।
भूख लगती है?
भूख तो लगती है डॉ साब क्योंकि खुद ही Liv 52 लेनी शुरू की है।
फीवर वगैरह तो नहीं रहता?'
बुखार.... परसो थोड़ा बुखार था जरूर लेकिन 650 mg Tab Calpol ली थी तो... उतर गया!
अच्छा। ब्लड टेस्ट लिख देता हूं, करवा लीजिए!
होल बॉडी चेकअप खुद ही करवाए हैं सोमवार को.... हीमोग्लोबिन 12 से थोड़ा कम निकला है... आयरन की गोली ले रहे हैं।
अच्छा! वायरल वगैरह तो नहीं हुआ इस बीच?
हुआ था पिछले महीने। 5 दिन Azithromycin 500 mg लिए, ठीक हो गया।
गले में खराश वगैरह है क्या अभी? जीभ निकालिए!
"आsss (जीभ निकालकर) ... खराश थी लेकिन Montek LC ले लिए तीन दिन, सही हो गई।
डॉ- अच्छा(टार्च बंद कर के)- थोड़ा टहला कीजिए।
रोज सुबह तीन किमी की मॉर्निंग वॉक करते हैं। फिर लौटकर आधे घंटे योग-प्राणायाम, तत्पश्चात दलिया, स्प्राउट का हल्का नाश्ता करते हैं।
लंच में तीन चपाती और दाल, शाम में हल्का स्नैक और रात में दो रोटी और दही या हरी सब्जी।
फिर डॉक्टर ने स्टेथस्कोप उठाया तो मरीज बोला - चेकअप कर रहे हैं क्या? क्या दिक्कत है डाक साब??
डॉक्टर- आप तो अपना stethoscope वगैरह लाए नहीं होंगे..... लेकिन अनुभव है आपको! थोड़ा मेरा चेकअप कर दवा लिख दीजिए आज सीने में बहुत दर्द हो रहा है, बड़ी मेहरबानी होगी!