Symptoms of Typhoid : ये लक्षण नजर आएं, तो आपको हो सकता है टाइफाइड
किसी भी बीमारी का अंदाजा उसके लक्षणों से आसानी से लगाया जा सकता है, इसलिए आपको उसके लक्षणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। अगर आपको यह 5 लक्षण नजर आएं, तो यह टायफाइड हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर से संपर्क कर इसकी जांच जरूर कराएं-
1 सिर और पेट में लगातार दर्द का बना रहना।
2 शरीर में कमजोरी महसूस होना और शक्ति का अभाव महसूस होना।
3 ठंड लगने के साथ तेज बुखार होना और त्वचा में रेशेस होना।
4 भूख लगना कम हो जाना या फिर भूख न लगना।
5 उल्टी, दस्त, पसीना आना, खराश होना आदि।