मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. dengue fever
Written By

डेंगू बुखार से बचाएंगे ये 12 सरलतम उपाय

डेंगू बुखार से बचाएंगे ये 12 सरलतम उपाय - dengue fever
dengue fever
* स्वास्थ्य कार्यकर्ता आने पर सहयोग करें, ताकि वह लार्वा रोधी कार्य पायरेथम तथा टेमीफॉस का स्प्रे कर सकें। घर में कूलर, गमले, छत, पुराने टायर, टूटे -फूटे बर्तन में पानी जमा ना होने दें।
 
* घर के आसपास स्वच्छता रखें। 
 
* बुखार आने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर रक्त की जांच कराए। 
 
* बुखार के लिए सिर्फ पेरासीटामाल की गोली लें। 
 
* घर में व बाहर एकत्रित पानी को तुरंत ढोलकर पानी की टंकी व बर्तन सुखा लें। पानी को छानने से भी लार्वा नष्ट होते हैं। 
 
* प्रत्येक रविवार को बर्तनों का सूखा दिवस मनाएं ताकि बीमारी के कीटाणु ना पनप सकें। 
 
* मच्छरदानी में सोएं।
 
* डेंगू के मरीज को दिन में भी मच्छरदानी में सुलाएं। 
 
* पूरी बांह के कपड़े पहनें। 
 
* खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं। 
 
* शाम को घर में नीम का धुआं करें। 
 
* अपनी मर्जी से दवा का सेवन ना करें, चिकित्सक की सलाह लें। 

ये भी पढ़ें
डेंगू बीमारी के 5 कारण, 5 लक्षण, 5 उपचार, 5 सावधानियां