मंगलवार, 24 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. benefits of vaccination

बच्चों के टीकाकरण के यह 5 फायदे जरूर जानिए...

बच्चों के टीकाकरण के यह 5 फायदे जरूर जानिए... - benefits of vaccination
शिशु के जन्म के बाद से ही विभिन्न टीके उन्हें लगवाने की सलाह आपके बड़े-बुजुर्ग व डॉक्टर आपको देने लगते हैं। तो आइए जानें कि क्यों आपके नन्हे-मुन्ने को टीके लगवाना जरूरी है और इसके उन्हें क्या फायदे मिलते हैं।     
1. टीकाकरण कराने से बच्‍चों के शरीर में रोगप्रतिरक्षण विकसित होता है और उनकी रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
 
2. वैक्सीनेशन से बच्‍चों में कई संक्रामक बीमारियों की वक्त रहते रोकथाम हो जाती है।

3. इन छह जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाना सभी बच्चों के लिए जरुरी है। खसरा, टिटनस, पोलियो, क्षय रोग, गलघोंटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी।


 



 
4. कुछ टीके गर्भवती महिलाओं को भी लगाए जाते हैं, जिससे उन्हें व होने वाले शिशु को टिटनस व अन्य गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
 
 
5. बच्चों को जुकाम होने पर डॉक्टर उन्हें टीका लगाने से मना करते हैं, लेकिन यदि जुकाम व बुखार दो दिन में न जाए तो आप डॉक्टर की सलाह लें।


ये भी पढ़ें
जानिए कौन-कौन से टीके अपने बच्चों को जरूर लगवाएं