• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. 5 bad habits developing wrinkles on face
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (17:56 IST)

Bad Habits : ये 5 आदतें आपको समय से पहले बना रही हैं बूढ़ा, जानें क्‍या करें

Bad Habits : ये 5 आदतें आपको समय से पहले बना रही हैं बूढ़ा, जानें क्‍या करें - 5 bad habits developing wrinkles on face
आज के वक्त में सभी खूबसूरत और जवां दिखना चाहते हैं। जिसके लिए चेहरे पर महंगे से महंगे क्रीम लगाने के बाद भी बहुत ज्यादा असर नहीं दिखता है। और इसके बाद दोष क्रीम या कंपनी को दिया जाता है कि प्रोडक्ट अच्‍छा नहीं है। दरअसल, कुछ 5 बुरी आदतें होती है जिस वजह से शायद ही कोई अच्‍छा सा अच्‍छा क्रीम भी आपको असर करेगा। तो आइए जानते हैं क्‍या आपकी 5 बुरी आदतें जिससे आप खुद ही बदसूरत नजर आने लगते हैं -

1. देर रात तक जागना - जी हां, अगर देर रात जागकर पढ़ाई करते हैं, दोस्तों से बात करते हैं, वेब सीरीज या कोई फिल्म देखते हैं तो इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना, चेहरे पर झुर्रियां होना, धब्बे होना, चेहरा पीला पड़ना, चेहरे का ग्लो खत्म हो जाना। देर रात तक जागने पर ये लक्षण चेहरे पर नजर आने लगते हैं। रात को  11 बजे से सुबह 7 बजे तक सोने पर ही आपका चेहरा खिल जाएगा। साथ ही आपके चेहरे की रौनक लौट आएगी।

2.स्मोकिंग और ड्रिंकिंग - यह दोनों ऐसी चीजें हैं जो आपको वक्त से पहले और तेजी से बूढ़ा बनाती है। स्मोकिंग करने से चेहरे की मांसपेशियां सिकुड़ जाती है। होंठ काले पड़ना, आंखो के आस-पास सिलवटे पड़ जाना। इसका असर दिमाग और वजन से पर तेजी से पड़ता है। एज फैक्टर के साथ खिलवाड़ होता है।

3. तनाव लेना - बदलती  लाइफस्टाइल में तनाव से डील करना मुश्किल होता जा रहा है। युवा वर्ग मनोचिकित्सक की सलाह ले रहे हैं जो एक चिंता का विषय है। अगर आप किसी भी समस्या की बजाए उसके निवारण के उपाय भेजेंगे तो आपका तनाव बहुत हद तक कम हो सकता है। अधिक तनाव लेने से वजन कम होना, बाल झड़ना जैसी समस्या सामने आने लगती है।

4. योग और फिटनेस से बचना - अक्सर देखा जाता है कल-कल करते हुए पूरा साल निकल जाता है लेकिन योग या  जिम से शुरू नहीं कर पाते हैं। अक्सर कई लोग मोटिवेशन का इंतजार करते हैं कि उन्हें किसी से मोटिवेशन मिले। योग और फिटनेस आपको स्‍वस्‍थ तो रखती है दिमाग पर भी सकरात्‍मक असर पड़ता है।

5.हेल्दी डाइट से तौबा - एक हेल्दी डाइट आपको लंबे वक्त यंग और खूबसूरत रखती है। 21वीं सदी में सोडा, प्रोसेस्‍ड फूड और फैटी फूड डाइट का हिस्सा बन गए है। अगर कम उम्र में ही आपको चेहरा अजीब दिखने लगे, चेहरे की स्किन ढीले पड़ने लगे तो संभल जाएं। आपको अपनी डाइट में सुधार करने की जरूरत है। अधिक जंक फूड के सेवन से कम उम्र में ही चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं।
ये भी पढ़ें
Home Made Toner : खूबसूरती में बाधा बन रही फुंसियों को चुटकियों में भगाएं